भारत में कोविड-19 के 1,096 नये मामले, 81 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली.  भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,096 नये मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,28,131 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 13,013 रह गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 81 मरीजों के जान गंवाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,21,345 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है.

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 432 की कमी दर्ज की गयी है. उल्लेखनीय है कि देश में 19 दिसंबर 2020 को कोविड-19 के मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले वर्ष चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. मंत्रालय के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 0.24 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत है.

संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,24,93,773 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं, देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 184.66 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन 81 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें 74 केरल से थे.

मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस महामारी से अब तक 5,21,345 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 1,47,787 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 68,066 की केरल, 40,054 की कर्नाटक, 38,025 की तमिलनाडु, 26,153 की दिल्ली, 23,496 की उत्तर प्रदेश और 21,197 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई है. मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button