मां पूर्णागिरी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पुलिया से टकराई, दो की मौत
पीलीभीत (उप्र). उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के जहानाबाद इलाके में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप के एक निर्माणाधीन पुलिया से टकरा जाने के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई और छह से अधिक घायल हो गये. कोतवाली जहानाबाद के प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र ने रविवार को बताया कि शनिवार की देर रात बदायूं से उत्तराखंड की र्चिचत शक्तिपीठ मां पूर्णागिरी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप यहां जहानाबाद क्षेत्र के गांव जतीपुर के पास एक निर्माणाधीन पुलिया से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह से अधिक घायल हो गये.