2 वेस्ट जोन कराटे प्रतियोगिता में रायपुर का उम्दा प्रदर्शन
रायपुर. 2 वेस्ट जोन कराते चैंपियनशिप 29 अप्रैल 2022 से 1 मई 2022 तक चलने वाली कराते प्रतियोगिता गुजरात में आयोजित की गई थी इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 11 गोल्ड मेडल और 10 सिल्वर और 24 ब्राउन मेडल के साथ छत्तीसगढ़ चौथा स्थान पर रहा. जिसमें रायपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड 5 ब्रांज मेडल मिला इस प्रतियोगिता का उद्घाटन अवसर पर हंसी शर्मा एवं कराते ऑर्गेनाइजेशन इंडिया के अध्यक्ष सिहान विजय तिवारी के द्वारा किया गया.
यह जानकारी देते हुए रायपुर कराते एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सेंसाई तुलसी राम सपहा ने बताया. साथ ही कोच सेंसाई आशीष शर्मा, मैनेजर सेंसाई गोविंद शर्मा, ऑफिशियल राजा दुबे एवं अब्दुल रहीम विशेष रुप से रहे. अपने अपने ग्रुप में प्रथम स्थान पर प्रणव ध्रुव, राज शर्मा पूजा शर्मा हर्ष भारती, तीसरे स्थान पर युवराज पुरैना, तृप्ति निषाद ,काजल कुर्रे ,तुषार परगनिहा ,महत्त्व नाथ योगी, रहे जीत के आने वाले बच्चों का रायपुर स्टेशन में भव्य स्वागत किया गया. इसमें विशेष रूप से सेंसाई आदित्य तिवारी, सेमपाई हरि पटेल समपाई जयेश सपहा समपाई सूरज धीवर, वंशिका मोदी, विभावरी मोदी एवं नागरिक गण उपस्थित रहे. विस्तृत जानकारी काफ क्लब के मीडिया प्रभारी संजीव सिन्हा ने बताया.