लाउडस्पीकर विवाद: RIPA कार्यकर्ता मस्जिदों की रक्षा करेंगे: अठावले
मुंबई. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को कहा कि अगर किसी ने जबरदस्ती लाउडस्पीकर हटाने की कोशिश की तो रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया (ए) के कार्यकर्ता मस्जिदों की रक्षा करेंगे. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि मुस्लिम समुदाय को अन्याय का सामना न करना पड़े.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पाठ के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि हमारा विरोध मस्जिदों से लाउडस्पीकर नीचे लाने की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मांग को लेकर है. अगर कोई मस्जिदों से लाउडस्पीकर को जबरन हटाने की कोशिश करता है तो आरपीआई (ए) कार्यकर्ता मस्जिदों की रक्षा करेंगे.’’ अठावले ने कहा, ‘‘इन लाउडस्पीकरों की आवाजÞ कम करने के निर्देश दिए जा सकते हैं. भाजपा ने भले ही मनसे की मांग का समर्थन किया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेरी पार्टी इस तरह के कदम के पक्ष में है. अगर राज ठाकरे इन लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए कोई अल्टीमेटम देते हैं तो मेरी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों की रक्षा करेंगे.’’ अठावले ने कहा कि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कोई विवाद नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘लाउडस्पीकर लंबे समय से मस्जिदों के ऊपर लगे हैं, फिर अब इस मुद्दे को क्यों उठाना? इस मुद्दे के एक सामाजिक मुद्दा होने के राज ठाकरे के दावे के विपरीत यह वास्तव में एक धार्मिक मुद्दा है.’’ भाजपा और मनसे के हाथ मिलाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अठावले ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऐसा होगा. उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे ऐसा करते हैं, तो हम अपनी पार्टी के अगले कदमों के बारे में सोचेंगे. हम अब तक भाजपा के साथ हैं.’’
लाउडस्पीकर विवाद: मुंबई पुलिस ने मनसे नेताओं सहित 100 व्यक्तियों के खिलाफ नोटिस जारी किये
मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता नितिन सरदेसाई और बाला नंदगांवकर सहित कम से कम 100 लोगों को संज्ञेय अपराधों की रोकथाम के लिए सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किया है. यह कदम ऐसे समय सामने आया है जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक मई को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक रैली में लोगों से 4 मई से मस्जिदों के बाहर लाउड स्पीकर नहीं हटाये जाने की स्थिति में हनुमान चालीसा बजाने के लिए कहा था.
महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय के अनुसार, सीआरपीसी और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत राज्य में अब तक 15,000 से अधिक लोगों के खिलाफ एहतियाती कार्रवाई की गई है. डीजीपी कार्यालय ने यह भी कहा कि मनसे कार्यकर्ताओं सहित राज्य भर में 13,054 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं.
राज्य की राजधानी मुंबई में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, महानगर की पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 149 के तहत जोन 5 के अंतर्गत कम से कम 100 लोगों को नोटिस जारी किया है, जिसमें दादर, माटुंगा, शिवाजी पार्क और धारावी क्षेत्र शामिल हैं.
अधिकारी ने बताया कि शिवाजी पार्क पुलिस ने मनसे पदाधिकारी नितिन सरदेसाई, बाला नंदगांवकर, संदीप देशपांडे, सुकुमार किल्लेदार समेत 12 लोगों को नोटिस जारी किया है. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा दादर इलाके में 15 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि मध्य मुंबई को मनसे का गढ़ माना जाता है और पुलिस इलाके में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सभी एहतियात बरत रही है.