रूसी सैनिक मारियुपोल इस्पात संयंत्र पर धावा बोल रहे हैं : यूक्रेनी रक्षक
जैपसोरिजिया/लंदन. मारियुपोल स्थित एक इस्पात संयंत्र के यूक्रेनी रक्षकों ने कहा है कि रूसी सैनिकों ने प्रतिरोध के इस अंतिम स्थान पर धावा बोलना शुरू कर दिया है. संयंत्र पर धावा नहीं बोलने के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश देने के करीब दो हफ्ते बाद यह कदम उठाया गया है. अजोवस्तल इस्पात संयंत्र में छिपे अजोव रेजिमेंट के डिप्टी कमांडर ने यह पुष्टि की है कि रूसी सैनिकों ने मंगलवार को संयंत्र पर हमला शुरू कर दिया. सप्ताहांत में संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से नागरिकों की निकासी के प्रयास के तहत कुछ लोगों को वहां से निकाले जाने के बाद यह घटनाक्रम हुआ है.
मारियुपोल इस्पात संयंत्र से नागरिक यूक्रेन के नियंत्रण वाले शहर पहुंचे
मारियुपोल में एक तबाह हो चुके इस्पात संयंत्र से बचकर निकले नागरिकों का पहला काफिला मंगलवार को यूक्रेन के नियंत्रण वाले एक शहर में पहुंचा. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि 127 नागरिक संयंत्र से बचकर निकले और जैपसोरिजिया पहुंचे. उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेश्चुक ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि कुछ सौ नागरिक संयंत्र में अभी फंसे हैं. इस बीच संयंत्र के यूक्रेनी सुरक्षार्किमयों ने कहा कि रूस के बलों ने अंतिम बचे क्षेत्र में धावा बोलना शुरू कर दिया है.
इससे करीब दो सप्ताह पहले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सेना को संयंत्र में नहीं घुसने बल्कि इसकी नाकाबंदी करने का आदेश दिया था. आजोव रेजीमेंट के उप कमांडर ने इस बात की पुष्टि की कि रूस के बलों ने मंगलवार को संयंत्र में घुसना शुरू कर दिया. इससे पहले मारियुपोल गश्ती पुलिस के प्रमुख मिखाइलो र्विशनिन के हवाले से यूक्रेनी टेलीविजन ने कहा कि रूस की सेना ने कई जगहों से संयंत्र में घुसना शुरू कर दिया है. अजोवस्ताल इस्पात संयंत्र में यूक्रेन की नेशनल गार्ड के कमांडर डेन्या श्लेगा ने भी कहा, ‘‘दुश्मन बख्तरबंद वाहनों का इस्तेमाल करते हुए अजोवस्ताल संयंत्र में घुसने की कोशिश कर रहा है.’’
जॉनसन ने यूक्रेन की संसद को संबोधित किया, अधिक सैन्य समर्थन का वादा किया
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मंगलवार को यूक्रेनी संसद ‘वेरखोव्ना राडा’ को संबोधित करने वाले विश्व के पहले नेता बन गए. उन्होंने यूक्रेन को और सैन्य मदद देने की प्रतिबद्धता जताई. जॉनसन ने वीडियो-ंिलक के जरिये यूक्रेन की संसद को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह यूक्रेन का सबसे महत्वपूर्ण समय है, जिसे याद किया जाएगा और आने वाली पीढ़ियां इसे याद करेंगी.’’
उन्होंने यूक्रेन को ‘‘हथियार, वित्त पोषण और मानवीय सहायता’’ के साथ समर्थन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा, ‘‘आपकी आने वाली पीढ़ियां कहेंगी कि यूक्रेन ने दुनिया को सिखाया है कि एक हमलावर की क्रूर शक्ति दृढ़ संकल्प वाले लोगों की नैतिक शक्ति के खिलाफ कुछ भी नहीं है.’’ जॉनसन ने कहा, ‘ यह सही बनाम गलत और अच्छाई बनाम बुराई के बीच की लड़ाई है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यूक्रेन को जीतना ही चाहिए; और हम यूक्रेनी लोगों की वीरता तथा आपके नेता वोलोदिमीर जेलेंस्की की बहादुरी को देखते हैं. हम जानते हैं कि यूक्रेन जीतेगा.’’ ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय ‘डाउंिनग स्ट्रीट’ ने कहा कि ब्रिटेन कमान पोस्ट पर सुरक्षा के लिए 13 विशेष टोयोटा लैंड क्रूजर भेजेगा और सुरक्षा अधिकारियों को पूर्वी यूक्रेन में रेलवे के पुर्निनर्माण में मदद करेगा.