अहमदाबाद में होगा IPL का फाइनल, महिला टी20 चैलेंज पुणे में खेला जाएगा
नयी दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा जबकि महिला टी20 चैलेंज के मैच 23 मई से 28 मई तक पुणे में आयोजित किये जाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.
पिछले महीने जैसा कि पीटीआई ने रिपोर्ट की थी, आईपीएल का पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर क्रमश: 24 और 25 मई को कोलकाता में जबकि दूसरा क्वालीफायर और फाइनल क्रमश: 27 मई और 29 मई को अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
बीसीसीआई ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘पहला क्वालीफायर 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा जिसके बाद 25 मई को इसी मैदान पर एलिमिनेटर होगा. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रमश: 27 और 29 मई को दूसरे क्वालीफायर और आईपीएल फाइनल की मेजबानी करेगा.’’
पिछले महीने बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि महिला टी20 चैलेंज लखनऊ में खेला जाएगा लेकिन अब इसे पुणे स्थानांतरित कर दिया गया है. इसके मैच 23, 24 और 26 मई को जबकि फाइनल 28 मई को खेला जाएगा. महिला टी20 चैलेंज में तीन टीम भाग लेती हैं. पिछले साल इसका आयोजन नहीं हुआ था. बीसीसीआई 2023 से महिला आईपीएल की योजना बना रहा है जिसमें पांच या छह टीम भाग लेंगी.