किरंदुल में चलती स्कूल बस से गिरे दो बच्चे
दंतेवाड़ा. किरंदुल के प्रकाश विद्यालय के स्कूली बस से आज बुधवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हुआ. तेज रμतार से चल रही स्कूल बस से दो बच्चे छिटककर बाहर गिर गये. गनीमत रही कि हादसे में बच्चों को ज्यादा चोटें नहीं आईं, लेकिन हादसे ने बस चालक और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने ला दी है. हादसे के बाद बस चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. हादसा उस वक्त हुआ, जब स्कूल की छुट्टी के बाद जब बस में सवार होकर बच्चे घर लौट रहे थे. स्कूल निकली बस एसबीआई चौक होते बंगाली कैंप जाने वाली थी. बस की रμतार बहुत ज्यादा तेज थी, और मोड़ पर लगे झटके से बस के इमरजेंसी एक्जिट के पास बैठे दो बच्चे खिड़की से टकराए. टक्कर से खिड़की खुल गई और दोनों बच्चे सड़क पर जा गिरे. बस की खिड़की के लॉक टूटे हुए
थे.