सड़क हादसे में महिला एवं उसकी नातिन की मौत, पति घायल
श्योपुर. मध्यप्रदेश के श्योपुर कस्बे में तेज रफ्तार से चलाए जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 40 वर्षीय एक महिला एवं उसकी डेढ़ साल की नातिन की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
कोतवाली थाने के प्रभारी सतीश दुबे ने बताया कि यह घटना मंगलवार-बुधवार की रात श्योपुर-खातौली राजमार्ग पर कनापुर की पुलिया के पास हुई ।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान सीमा बाई (40) एवं उसकी डेढ़ वर्षीय नातिन प्रेमलता के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में मोटरसाइकिल चला रहे सीमा के पति भंवरलाल सुमन (45) गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुबे ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।