15 के बाद स्कूल जाना अनिवार्य नहीं, पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए निर्देश
रायपुर. प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए 15 अप्रैल के बाद पहली से आठवीं तक के बच्चों का स्कूल जाना अनिवार्य नहीं होगा.
वहीं शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. इस बार स्कूल 14 मई तक खुलेंगे. राज्य सरकार से इस फैसले से साफ है कि आठवीं तक के बच्चों की सरकारी स्कूलों में पढ़ाई ठप रहेगी. कोरोना काल में पढ़ाई को हुए नुकसान को देखते हुए ही 14 मई तक स्कूल लगाने का फैसला राज्य सरकार ने किया था. निजी स्कूलों पर लोक शिक्षण संचालनालय का आदेश लागू नहीं किया गया है.