आयकर ग्रोथ में छत्तीसगढ़ ‘टाप थ्री’ में, 81%ज्यादा मिला इनकम टैक्स
रायपुर. वित्तीय साल 2021-2022 में राज्य से जमा किए इनकम टैक्स ने इसे सर्वाधिक ग्रोथ हासिल करने वाले ‘टाप थ्री’ में स्थान दिलाया है. छत्तीसगढ़ की बेहतर अर्थव्यवस्था, शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में हुए अच्छे कारोबार से आयकर को 81 फीसदी ज्यादा टैक्स मिला है. कोरोना की तीसरी लहर को पीछे छोड़ते हुए छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था ने पकड़ी तेज रμतार से आयकर को दिए लक्ष्य से ज्यादा इनकम टैक्स जमा हुआ है. इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अच्छी
ग्रोथ :आयकर अफसरों का कहना है इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सेक्टर ने बीते साल अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें
स्टील, सीमेन्ट और कोल सेक्टर शामिल हैं.