रायपुर: मुख्यमंत्री से अखिल भारतीय अमात गोंड़ समाज केन्द्रीय समिति के सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में अखिल भारतीय अमात गोंड़ समाज केन्द्रीय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।
उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को अखिल भारतीय अमात गोंड़ समाज केन्द्रीय समिति बिन्द्रानवागढ़ द्वारा ग्राम बोडरा बांधा, विकासखंड-फिंगेश्वर, गरियाबंद जिले में आयोजित महाअधिवेशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकेन्द्र सिंह, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष आर.एन. ध्रुव सहित समाज के सदस्यगण भी उपस्थित थे।