विपक्ष ने स्पीकर से प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर तत्काल मतदान कराने की मांग की
इस्लामाबाद. पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए अहम सत्र के शुरू होने पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्षी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर से उनके कक्ष में मुलाकात की और अविश्वास प्रस्ताव पर तत्काल मतदान की मांग की.
प्रधानमंत्री खान की किस्मत का फैसला करने के लिए नेशनल असेंबली का ऐतिहासिक सत्र शनिवार को शुरू हुआ. हालांकि, कुछ ही समय बाद, जब नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने व्यवस्था का प्रश्न सदन में उठाया और स्पीकर का शीर्ष अदालत के फैसले की ओर ध्यान दिलाते हुए अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि उन्हें न्यायालय के निर्देश के अनुसार कार्यवाही आगे बढ़ानी चाहिये. लेकिन हंगामे के कारण स्पीकर कैसर ने सदन की कार्यवाही को स्थगित करने का फैसला किया.