पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-तीन का सफल परीक्षण किया
इस्लामाबाद. पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को सतह से सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-तीन का सफल उड़ान परीक्षण किया. यह मिसाइल 2,750 किलोमीटर तक के लक्ष्य पर निशाना साध सकती है जिसकी जद में भारत के कई शहर आते हैं. सेना की मीडिया इकाई ‘इंटर र्सिवसेज पब्लिक रिलेशंस’ ने एक बयान में कहा, ‘‘परीक्षण उड़ान का उद्देश्य हथियार प्रणाली के विभिन्न डिजाइन और तकनीकी मानकों का पुन: सत्यापन करना था.’’ ‘डॉन’ अखबार के मुताबिक शाहीन-तीन मिसाइल की मारक क्षमता 2,750 किलोमीटर तक है. भारत के पूर्वोत्तर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के सबसे दूर के ंिबदु तक पहुंचने में यह सक्षम है. यह मिसाइल ठोस ईंधन और पोस्ट-सेपरेशन एल्टीट्यूड करेक्शन (पीएसएसी) प्रणाली से लैस है.