मप्र: 74 वर्षीय ज्योतिषी के निधन के बाद परिवार ने किया अंगदान, पांच मरीजों को हुआ लाभ
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर के 74 वर्षीय ज्योतिषी के मरणोपरांत अंगदान से पांच जरूरतमंद मरीजों को नयी ंिजदगी मिलने की राह शनिवार को आसान हो गई. अंगदान की प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ज्योतिषी सम्पतराज कोचेटा (74) को बृहस्पतिवार को ब्रेन हेमरेज के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि इलाज के बावजूद कोचेटा की हालत बिगड़ती चली गई और डॉक्टरों ने शनिवार सुबह उन्हें दिमागी रूप से मृत घोषित कर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि कोचेटा का परिवार शोक में डूबा होने के बावजूद उनके दिवंगत परिजन के अंगदान के लिए राजी हो गया और इसके बाद सर्जनों ने ज्योतिषी के मृत शरीर से उनका यकृत (लिवर), दोनों आंखें और त्वचा निकाल ली. अधिकारियों के मुताबिक कोचेटा के यकृत का प्रतिरोपण 58 वर्षीय महिला रोगी में किया जा रहा है, जबकि उनकी आंखों तथा त्वचा का प्रतिरोपण चार अन्य मरीजों में होगा.