किरिट सोमैया भूमिगत हो गए हैं : राउत
मुंबई. शिवसेना के सांसद संजय राउत ने शनिवार को दावा किया कि नौसेना से सेवामुक्त हुए विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को संग्रहालय में तब्दील करने के लिए जुटाए गए धन का कथित तौर पर गबन करने के आरोप में पुलिस द्वारा समन किए जाने के बाद भाजपा नेता किरिट सोमैया और उनका बेटा नील भूमिगत हो गए हैं.
राउत ने संवाददाताओं से कहा कि सोमैया और उनके बेटे ने अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है. शिवसेना नेता ने सवाल किया, ‘‘अगर आप ने कुछ गलत नहीं किया है तो डर किस बात की है?’’ उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि सोमैया और उनके बेटे को जांच में शामिल होने और उपनगर मनखुर्द के ट्राम्बे पुलिस थाने में जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने के लिए समन भेजा गया है.