बीजापुर में नक्सलियों ने गांव के बाजार में पुलिस कर्मी की हत्या की
बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कथित तौर पर गांव के बाजार में एक पुलिसकर्मी की रविवार को काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना बीजापुर से 73 किलोमीटर दूर मिरतुर गांव में उस समय घटी जब सहायक आरक्षी गोपाल काडती साप्ताहिक बाजार में गए थे. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमलावार सादे कपड़े में थे और उन्होंने धारदार हथियार से काडती पर हमला किया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि काडती मिरतुर पुलिस थाने में तैनात थे.
अधिकारी ने बताया, ‘‘हमले के तरीके से संकेत मिलता है कि घटना को नक्सलियों के एक छोटे दल ने अंजाम दिया है.पुलिस टीम को हमलावरों की तलाश करने के लिए इलाके की छानबीन करने भेजा गया है.’’ उन्होंने बताया कि मृतक मिरतुर गांव के ही निवासी थे और पुलिस थाना परिसर में संतरी की ड्यूटी करने के बाद बाजार गए थे. अधिकारी ने बताया कि कडती वर्दी में थे और जब हमला हुआ तो उनके पास हथियार नहीं था.