देश में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद

नयी दिल्ली. देशभर में रविवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकले, मस्जिदों में नमाज अदा की और गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोंिवद ने लोगों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी और उनसे खुद को मानवता की सेवा के लिए सर्मिपत करने तथा देश के सर्वांगीण विकास के लिए काम करने की अपील की.

कोंिवद ने उर्दू में किये गए ट्वीट में कहा, ‘‘ईद-उल-अजहा का त्योहार कुर्बानी और मानवता की सेवा की शिक्षा देता है. इस पाक मौके पर हम खुद को मानवता की सेवा करने के लिए सर्मिपत करें और देश की समृद्धि एवं समग्र विकास के लिए काम करने का भी संकल्प लें.’’ उन्होंने ऐसा ही एक ट्वीट हिंदी में भी किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर देश के लोगों को बधाई दी और उम्मीद जताई की यह पर्व सभी की भलाई की भावना को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा दे और समृद्धि लाए.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ईद मुबारक, ईद-उल-अजहा की बधाई. यह त्योहार हमें सभी की भलाई की भावना को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा दे और समृद्धि लाए.’’ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर राजस्थान और गुजरात से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया और एक-दूसरे को बधाई दी.

बीएसएफ द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर के अधिकारियों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ गुजरात के कच्छ और बनासकांठा जिलों से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. इसी प्रकार राजस्थान के बाड़मेर जिले में मुनाबाओ, गदरा सोमरार, केलनौर और वरनहार में मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि दोनों बल सद्भावना के तहत खासतौर पर दीपावली और ईद पर मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं.
ईद-उल-अजहा का पर्व पूरे कश्मीर में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में नमाजÞ अदा करने के लिए एकत्र हुए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि इस तरह की सबसे बड़ी भीड़ हजरतबल दरगाह पर थी, जहां 45 हजÞार से ज्यादा लोग नमाज के लिए एकत्र हुए थे.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ईद-उल-अजहा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है. जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी लोगों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय को बधाई दी.

 

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ”ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद. यह त्योहार मानव की एकता में हमारे विश्वास की पुष्टि करने और गरीबों और वंचितों के प्रति परोपकारी होने का मौका है. यह त्योहार भाईचारे के बंधन को मजबूत करे और सभी के लिए शांति, खुशी और आनंद लाए. सभी को ईद मुबारक.” उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में बकरीद की नमाज से पहले खुतबे (भाषण) में ‘ग्लोबल वार्मिंग’ पर ंिचता जाहिर करते हुए बारिश के लिए खास दुआ की गई.

‘इस्लामिक सेंटर आॅफ इंडिया’ के मुखिया और शहर काजी मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ऐशबाग ईदगाह में नमाज से पहले होने वाले खुतबे (भाषण) में ‘ग्लोबल वार्मिंग’ (वैश्विक तापमान में वृद्धि) पर ंिचता जाहिर की गई. बकरीद के त्यौहार पर राजधानी लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में सुबह बड़ी संख्या में मुसलमानों ने नमाज अदा की.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ऐशबाग ईदगाह पहुंचकर लोगों को मुबारकबाद दी. लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी. के. ठाकुर ने बताया कि नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई. उन्होंने बताया कि लखनऊ की तमाम मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे.

उन्होंने कहा कि नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई और कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने राज्य के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार मानवता के लिए प्रेम, त्याग और सेवा का प्रतीक है. पड़ोसी नगालैंड में, मुसलमानों ने विभिन्न स्थानों पर धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ यह पर्व मनाया. कर्नाटक के तटीय जिलों दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में बड़ी संख्या में मुसलमानों ने विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button