धमतरी: राम नवमी झांकी के दौरान चाकू से हमला, युवक की मौत
धमतरी. रामनवमी कार्यक्रम के दौरान चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक सोनू नेताम अपने दोस्तों के साथ राम नवमी झांकी देखने धमतरी गए थे। वही नवमी झांकी देखते समय किसी व्यक्ति ने सोनू को चाकू मारकर चोट पहुंचाया। जिसे जिला सरकारी अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया था. खून ज्यादा निकलने की वजह से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. और जांच में जुट गई है.