फिल्मकार गुनीत मोंगा ने उद्यमी सनी कपूर से सगाई की
मुंबई. फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने सोमवार को फैशन उद्यमी सनी कपूर से सगाई की घोषणा की. मोंगा (38) ने दिल्ली के हेरिटेज होटल में हुए सगाई समारोह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं. उन्होंने लिखा, “‘कभी-कभी गलत ट्रेन आपको सही स्टेशन तक ले जाती है’. और यहीं पर मैंने अपने साथी सनी को जीवन की आगे की यात्रा के लिये पाया.” मोंगा की प्रोडक्शन कंपनी सिख्या एंटरटेनमेंट ने ”गैंग्स आॅफ वासेपुर” सीरीज, ”शाहिद”, ”मसान”, ”द लंचबॉक्स”, और पिछले साल नेटफ्लिक्स पर आई ”पगलैट” जैसी फिल्मों का समर्थन किया है. मोंगा ने डॉक्यूमेंट्री “पीरियड. एंड आॅफ सेंटेंस” में एक कार्यकारी निर्माता के रूप में भी काम किया, जिसने 2019 में सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्तचित्र का अकादमी पुरस्कार अपने नाम किया था.