आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ 27 मई को होगी रिलीज
मुंबई. अभिनेता आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ‘अनेक’ अब 13 मई की जगह 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा ने यशराज फिल्म्स की रणवीर ंिसह अभिनीत ‘जयेशभाई जोरदार’ के साथ बॉक्स आॅफिस पर टकराव से बचने के लिए ‘अनेक’ की रिलीज की तारीख 13 मई से बढ़ाकर 27 मई करने का फैसला किया है.
यशराज फिल्म्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय विधानी ने कहा कि इस फैसले से दोनों फिल्मों को दर्शकों का ध्यान आर्किषत करने में मदद मिलेगी. अक्षय विधानी ने एक बयान में कहा, ‘‘निर्माता भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा बहुत उदार व्यक्ति हैं और उन्होंने ‘अनेक’ की रिलीज की तारीख को 27 मई कर दिया है. इस कदम से ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘अनेक’ दोनों ही फिल्में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आर्किषत करेंगी.’’