धमतरी : मादा तेंदुआ का शव बरामद
धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार को मादा तेंदुआ का शव बरामद किया गया. जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि विभाग के दल ने क्षेत्र के बरारी गांव के जंगल में मादा तेंदुआ का शव बरामद किया है. इसकी उम्र लगभग पांच वर्ष है.
अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को आज ग्रामीणों से जंगल में तेंदुआ का शव होने की जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ की मृत्यु लगभग तीन दिन पहले हुई थी. उन्होंने बताया कि शव की जांच के दौरान जानकारी मिली है कि उसके शरीर के कुछ अंग बाहर आ गए थे.
तेंदुआ की मौत के कारणों के संबंध में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस संबंध में सही जानकारी मिल सकेगी. अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि मादा तेंदुआ का किसी अन्य जानवर के साथ लड़ाई हुई, जिससे उसे गंभीर चोट पहुंची. करीब में गंगरेल बांध होने के कारण भूख प्यास से उसकी मृत्यु होने की आशंका कम है. उन्होंने बताया कि वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.