मुझमें खुद को देख सकते हैं वंचित, आदिवासी और शोषित: मुर्मू

जयपुर. राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि स्वतंत्रता के बाद पहली बार आदिवासी समाज की एक बेटी को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाना देश के सभी आदिवासी भाई-बहनों का सम्मान है. उन्होंने कहा कि वंचित, आदिवासी और शोषित उनमें स्वयं को देख सकते हैं. मुर्मू राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभियान के तहत बुधवार को यहां आईं थी जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम रखा.

इसमें भाजपा के विधायकों व राजस्थान से सांसदों से संवाद करते हुए मुर्मू ने कहा, ‘‘मैंने कभी राष्ट्रपति बनने के विषय में नहीं सोचा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग ने अंतिम छोरों पर बसे गाँवों के लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए मुझे माध्यम बनाया है. वंचित, आदिवासी और शोषित मुझमें स्वयं को देख सकते हैं. हम में ना कोई भेद है, ना मतभेद है, आशांवित, अग्रसर और आश्वस्त हैं नये भारत के निर्माण के लिए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्रता के बाद पहली बार आदिवासी समाज की एक बेटी को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाना, जिसका सबसे जीवंत उदाहरण है, जो देश के सभी आदिवासी भाई-बहनों का सम्मान है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति का पद प्राप्त करना मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं होगी, यह किसी एक स्थान, समुदाय अथवा समाज के लिए भी गर्व का विषय नहीं होगा. यह भारतीय समाज में अन्त्योदय के प्रवाह से उपजी समावेशी एकता की मिसाल साबित होगा.’’

मुर्मू ने कहा, ‘‘राजग और समर्थक दलों की ओर से जब मुझे राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी बनाया गया तो मैं इसके पीछे की सोच को समझ सकती थी क्योंकि मेरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संवेदनशील चेतना व दूरदर्शी सोच से साक्षात्कार है. वे मरूभूमि की मां-बेटियों के हाथों में किताब और कलम देखना चाहते हैं और वनभूमि की माँ-बेटियों को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा में छोटे-छोटे सपनों के साथ पली-बढ़ी जनजाति समाज की एक बेटी को राष्ट्रपति भवन तक जाने का रास्ता दिया गया, यह लोकतांत्रिक स्वप्न है, यही अन्त्योदय है, यह गाँव, गरीब और जंगल की बेटी पर विश्वास जताना है.’’ उन्होंने कहा कि वह कार्यक्रम में मौजूद सांसदों और विधायकों के माध्यम से राजस्थान की जनता का समर्थन मांग रही हैं.

इससे पहले विशेष विमान से यहां पहुंचने पर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने उनका स्वागत किया. कार्यक्रम स्थल पर द्रौपदी मुर्मू का प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आये आदिवासी समाज के प्रबुद्धजनों, विधायकों, सांसदों ने पारम्परिक तरीके से स्वागत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button