गुस्साए दो युवको ने साथी के पेट में घोंप दिया लोहे का रॉड, मौत
रायपुर. राजधानी के खमतराई क्षेत्र मे ं बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से नाराज दो युवकों ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. बाइक सवार तीनों युवक अनियंत्रित होकरसड़क पर गिर गए थे.इससे नाराज बाइक चालक के पेट मे ं आरोपियों ने रॉडघोंप दिया.चार
दिनों तक अस्पताल मे ं इलाजचलने के बाद मंगलवार को युवक ने दम तोड़ दिया.