कुछ स्थानों पर अंधड़, बारिश, बाकी जगह मौसम गरम
रायपुर.प्रदेश में तीन-चार दिनोंसे मौसम नरम-गरम है. बुधवार को भी कुछ जिलों में अंधड़ केसाथ बारिशहुई. मैनपुर मेंदो सेंटीमीटर वर्षा की गई. बाकी स्थानों पर मौसम गर्म रहा. रात तकउमससे लोगबेचैन रहे. मौसमविभागने पेण्ड्रा,बिलासपुर, कोरबा,सरगुजा, सूरजपुर,जशपुर, कांकेर,धमतरी,गरियाबंद व महासमुंद सहित आसपास के इलाकों में गरज – चमक के साथ अंधड़ चलने की चेतावनी पहले ही दे दी थी