मुख्यमंत्री ने की घोषणा, अम्बेडकर चौक में लगेगी बाबा साहेब की 20 फ़ीट की नई आदमकद प्रतिमा
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. अम्बेडकर चौक में बाबा साहेब की 20 फ़ीट की नई आदमकद प्रतिमा लगेगी। वही समाज के लिए मंगल भवन हेतु 50 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने की है. साथ ही सीएम ने वाचनालय और ऑडिटोरियम की भी घोषणा की. इस कार्यक्रम में मंत्री , विधायक समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल मौजूद थे.