गौरव द्विवेद्वी प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त
नयी दिल्ली. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरव द्विवेद्वी को सोमवार को सरकारी प्रसारक प्रसार भारती का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया. छत्तीसगढ़ संवर्ग के 1995 बैच के अधिकारी द्विवेदी जिस दिन नया पदभार संभालेंगे, उस दिन उनका पांच साल का कार्यकाल होगा.
इससे पहले द्विवेदी सरकार के नागरिकों से संबंधित संवाद मंच माई गवर्नमेंट इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे. शशि शेखर वेमपति 2017 से 2022 तक प्रसार भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे. वेमपति का पांच साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद इस साल जून में दूरदर्शन के महाप्रबंधक मयंक अग्रवाल को प्रसार भारत का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.