मशहूर अभिनेता सुनील शेंडे का निधन
मुंबई. मशहूर अभिनेता सुनील शेंडे का सोमवार को यहां निधन हो गया. वह 70 वर्ष के थे. उनके एक करीबी मित्र ने यह जानकारी दी.
शेंडे ने ‘‘सर्कस’’, ‘‘शांति’’ और ‘‘सरफरोश’’ जैसी फिल्मों और धारावाहिकों से खास पहचान बनाई थी. फिल्म समीक्षक पवन झा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शेंडे ने यहां विले पार्ले स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली.
झा ने कहा, ‘‘शेंडे का रविवार तड़के उनके आवास पर निधन हो गया और सोमवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया गया.’’ अभिनेता की मौत के कारण के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है. अपने 30 साल के करियर में शेंडे को ‘‘गांधी’’, ‘‘खलनायक’’, ‘‘घायल’’, ‘‘जिद्दी’’, ‘‘दौड़’’ और ‘‘विरुद्ध’’ जैसी फिल्मों में सहायक किरदार निभाने के लिए जाना जाता था. अभिनेता राजेश तैलंग ने ट्वीट कर शेंडे को श्रद्धांजलि दी और धारावाहिक ‘‘शांति’’ में उनके साथ काम करने के अपने अनुभवों को याद किया.