लीबिया में नौका पलटने से 35 लोगों की मौत की आशंका
काहिरा. लीबिया के तट पर प्रवासियों की नौका पलटने से कम से कम 35 लोगों की मौत होने की आशंका है. संयुक्त राष्ट्र प्रवास एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अंतरराष्ट्रीय प्रवास संगठन ने कहा कि दुर्घटना शुक्रवार को पश्चिमी लीबिया के सब्रत शहर के तट पर हुई, जहां से मुख्य रूप से अफ्रीकी प्रवासी जान को खतरे में डालकर भूमध्यसागर पार करते हैं. एजेंसी ने कहा कि छह प्रवासियों के शव निकाले जा चुके हैं जबकि 29 अन्य लापता हैं और उनकी मौत होने की आशंका है. नौका पलटने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.