हार्दिक ने अपने प्रदर्शन से ग्रुप में ऊर्जा भर दी है : फर्ग्यूसन
नयी दिल्ली. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को लगता है कि कप्तान हार्दिक पंड्या ‘सिर्फ जीतने में नहीं’ बल्कि ‘मनोरंजन करने’ में विश्वास करते हैं और उन्होंने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शानदार अभियान में गुजरात टाइटन्स में यही ऊर्जा भर दी है. न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज गुजरात टाइटन्स के पदार्पण सत्र में पांच मैचों में आठ विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन कर रहा है जिसमें दो मैच का रूख पलटने वाला प्रदर्शन भी रहा है.
यह पूछने पर कि पंड्या की नेतृत्व काबिलियत कैसी है तो फर्ग्यूसन ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘हार्दिक का क्रिकेट के प्रति काफी सहज दृष्टिकोण है और वह मैच जीतने के साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिये खेलता है. मुझे लगता है कि इस तरह की सोच से ग्रुप में ऊर्जा का संचार होता है और निश्चित रूप से वह अपने प्रदर्शन से अगुआई कर रहा है जो काफी मायने रखता है. ’’