प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया…

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया.  यह अत्याधुनिक एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के 7 जिलों से होकर गुजरेगा. इससे स्थानीय लोगों को राजधानी दिल्ली तक पहुंचने में आसानी होगी, साथ ही इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार होगा. पीएम मोदी ने फरवरी 2020 में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी थी. कोरोना महामारी के दौरान भी इसके निर्माण कार्य में कोई व्यवधान नहीं पड़ने दिया गया. इसका नतीजा यह हुआ कि तय डेडलाइन से 6 महीना पहले ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को आम जनता के लिए खोला जा रहा है. इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 14,850 करोड़ रुपये की लागत आई है.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से अब चित्रकूट से दिल्ली की दूरी सिर्फ 6 घंटे में पूरी हो सकेगी. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से यूपी के इस पिछड़े इलाके में उद्योग धंधे लगने के साथ ही मंडियों की भी संख्या बढ़ेगी, जिससे की कम समय में किसान अपनी फसल को दिल्ली या फिर बड़ी मंडियों तक पहुंचा सकेंगे. इसके निर्माण के दौरान आरामदायक और आसान यात्रा के लिए कुल 19 फ्लाई ओवर्स, 224 अंडरपास, 14 बड़े ब्रिज, 286 छोटे ब्रिज और 4 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिलों से होकर गुजरेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button