प्रदेश में 12+ के 1618 शहर में सिर्फ 32 को टीके
प्रदेशभर में इस आयु वर्ग के 13 लाख 21 हजार 286 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. वर्ष 2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए बच्चे टीकाकरण के लिए पात्र हैं.
रायपुर. प्रदेश में बुधवार को 12 से 14 साल के बीच के बच्चों का कोरोना से बचाव के टीकाकरण महाभियान की शुरुआत हो गई है. पहले दिन राज्य में इस आयु वर्ग के 1618 बच्चों को टीका लगाया गया. हालांकि पहले दिन गिनती के बच्चे ही टीका लवाने पहुंचे. इस संबंध में राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वीआर भगत का कहना है कि पहले दिन जिले में सिर्फ एक या दो ही सेंटर बनाए गए थे.
कोविड पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था. इसकी ट्रेनिंग बुधवार को ही दी गई. इसके कारण मैनुअल पंजीयन कर बच्चों का टीकाकरण किया गया. बुधवार शाम से आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.
गुरुवार से सेंटर बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पहले दिन किसी भी सेंटर में बच्चों के तबीयत खराब होने की जानकारी नहीं मिली है. वैक्सीन का काफी अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा. 2008-10 के बच्चे पात्र- हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा निर्मित कॉर्बेवैक्स टीका 12+ बच्चों को लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेशभर में इस आयु वर्ग के 13 लाख 21 हजार 286 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. वर्ष 2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए बच्चे टीकाकरण के लिए पात्र हैं.