सराफा एसोसिएशन के होली मिलन में शामिल होंगे सीएम
रायपुर. सदरबाजार जैसी होली शायद ही प्रदेश में कहीं और मनाई जाती होगी, क्योंकि यहां की होली का इंतजार हर रंग प्रेमियों को होता है. इस बार रायपुर सराफा एसोसिएशन के द्वारा सेठ जी के दरबार नाहटा मार्केट में आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के साथ सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व
विधायक बृजमोहन अग्रवाल शामिल होंगे. होली समारोह का आयोजन शाम 6 बजे से किया गया है. रायपुर सराफा एसोसिएशन के
अध्यक्ष हरख मालू, उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, प्रहलाद सोनी, सहसचिव अनिल कुचेरिया समेत सभी पदाधिकारियों ने सभी रंगप्रेमियों से आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया ह.