रायपुर : त्यौहारी मांग से बढे सब्जियों के दाम
रायपुर. त्यौहारी मांग निकलने से सब्जियों के दाम 2 से 3 रुपए प्रति किलो बढेÞ हैं. थोक बाजार में स्थानीय और राज्य के बाहर से आवक अच्छी बनी हुई है. सीजनल आवक अच्छी होने से पिछले चार-पांच सप्ताह से लगातार घटते आ रहे सब्जियों के दाम में त्यौहारी मांग निकलने से थोड़ा सुधार आया है. थोक बाजार में अब तरबूज की आवक बढ़ी है. थोक बाजार में भाव 10 से 12 रुपए प्रति किलो है तथा चिल्हर बाजार में 30 रुपए किलो पर कामकाज किया जा रहा है.
भिंडी की स्थानीय आवक बढ़ी – थोक सब्जी बाजार में राज्य के किसानों से भिंडी की आवक बढ़ने से भाव थोडेÞ कम हुए हैं. प्रदेश के जोरातराई के साथ ही हैदराबाद से भी भिंडी की आवक हो रही है. मटर की आवक घटने से भावों में थोड़ा सुधार आया है. चिल्हर बाजार में मटर 30-40 रुपए, गाजर 20 रुपए, चुकंदर 25-30 रुपए, हरी मिर्च 80, प्याज 25, धनिया 25-30रुपए, पत्तागोभी 20 रुपए, फूलगोभी 30 रुपए, भिंडी 40-50 रुपए, बरबट्टी 30-35 रुपए, काली बरबट्टी 30-35 रुपए, करेला 60-70 रुपए, लौकी 20 रुपए,