भद्रा के कारण आज आधी रात में होलिकादहन
रायपुर. इस बार भी ‘कोविड -19’ के निरंतर घटते मामलों के मद्देनजर जमकर होली मनाने की तैयारी की जा रही है. राजधानी के कई जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा. नगर निगम की ओर से होलिका दहन स्थल पर मुरम डाला जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि होलिका पूजन और दहन और सार्वजनिक रूप से होली मनाई जा सकेगी. पं. मनोज शुक्ला के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्राचीन श्री सिद्ध शक्तिपीठ आदि शक्ति श्री महामाया देवी मंदिर परिसर, पुरानी बस्ती में गुरुवार को रात्रि 1 बजे के बाद प्राचीन परम्परा के अनुसार, वर्तमान कोरोना महामारी के लिए शासन द्वारा जारी नियमों का विधिवत पालन करते हुए होलिका दहन किया जाएगा.