देश में पिछले 24 घंटों में 11 सौ से अधिक मिले एक्टिव मरीज, 4 की मौत
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है. कोरोना के मामलों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 1150 नए कोरोना के एक्टिव मरीज मिले हैं, जबकि 4 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इन सभी संक्रमितों को मिलाकर अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11558 पर पहुंच गई है.वहीं अगर संक्रमण मुक्त मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 954 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं.