नक्सलियों ने पुल पर लगाया पोस्टर, वन अधिकारी को अंजाम भुगतने की दी धमकी
दुमका. झारखंड की उपराजधानी दुमका (Dumka) में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के राज बांध के समीप एक पुल पर नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर धमकी (Naxal Threat Poster) दी है. इस पोस्टर में कहा गया है कि ‘सुनील सोरेन को वन विभाग के कार्य से निकालिए क्योंकि वो बहुत लेबर (मजदूर) की हाजिरी बढ़ा कर पेमेंट लेता है जो कि सरासर गलत है. अगर वन विभाग सुनील सोरेन को नहीं हटाती है तो वन विभाग के पदाधिकारी को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.
मिली जानकारी के मुताबिक शिकारीपाड़ा थाना से डेढ़ किलोमीटर दूर राजबांध रोड पर नक्सलियों ने पोस्टर लगाया है. इसकी सूचना मिलने पर रविवार को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोस्टर को जब्त कर लिया है और जांच में जुट गई है. हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है. आधिकारिक रूप से अभी यह नहीं कहा जा सकता कि नक्सलियों ने ही इस पोस्टर को यहां चिपकाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.