सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को सात विकेट से हराया

नवी मुंबई.सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को यहां पंजाब किंग्स को सात विकेट से हराया.
तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब ंिकग्स को लियाम लिंिवगस्टोन के अर्धशतक के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को यहां निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन पर आउट कर दिया.

लिंिवगस्टोन ने 33 गेंदों पर 60 रन बनाये जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं. उन्होंने शाहरूख खान (28 गेंदों पर 26 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 71 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. पंजाब की टीम ने हालांकि आखिरी चार ओवरों में केवल 19 रन बनाये और इस बीच बाकी बचे छह विकेट गंवाये.मलिक के पारी के आखिरी ओवर में कोई रन नहीं बना और चार विकेट गिरे. मलिक ने 28 रन देकर चार जबकि भुवनेश्वर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये. बायें हाथ के स्पिनर जे सुचित (28 रन देकर एक) ने भी कसी गेंदबाजी की.

पंजाब शुरू में ही लड़खड़ा गया था. मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के कारण टीम की अगुवाई कर रहे शिखर धवन (आठ) किसी भी समय सहज नहीं दिखे और कैच का अभ्यास करवाकर जल्द ही पवेलियन लौट गये. अग्रवाल की जगह अंतिम एकादश में शामिल प्रभसिमरन ंिसह भी केवल 14 रन बना पाये जिससे स्कोर दो विकेट पर 33 रन हो गया. अपने ताकतवर शॉट के लिये मशहूर लिंिवगस्टोन ने मार्को जानसेन पर दो चौके और एक छक्का जड़कर पावरप्ले में स्कोर दो विकेट पर 48 रन तक पहुंचाया जिसे सुचित ने अगले ओवर में जॉनी बेयरस्टॉ (12) को पगबाधा करके तीन विकेट पर 48 रन कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button