पत्रिका में भडकाऊ आलेख को लेकर कश्मीर विश्वविद्यालय का छात्र गिरफ्तार
श्रीनगर.जम्मू कश्मीर की राज्य अन्वेषण एजेंसी (एसआईए) ने रविवार को कश्मीर विश्वविद्यालय के एक पीएचडी छात्र को एक आॅनलाइन पत्रिका में ”अत्यधिक भड़काऊ और राजद्रोही” आलेख लिखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि एसआईए ने शहर में कई स्थानों पर आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी नेटवर्क पर अपनी कार्रवाई के तहत छापेमारी की तथा अब्दुल आला फाजिली को हमहामा में स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि राजबाग में मासिक डिजिटल पत्रिका ‘द कश्मीर वाला’ के कार्यालय और हमहामा में फाजिली के आवासों पर तलाशी ली गई और सौरा में संपादक फहद शाह तथा अन् सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया.