शिवसेना को हमेशा भगवान राम का आशीर्वाद मिला है, क्योंकि उसकी अंतरात्मा साफ है: राउत
मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे और महाराष्ट्र में मंत्री तथा शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे दोनों ने अयोध्या यात्रा की घोषणा की है, ऐसे में शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी को हमेशा भगवान राम का आशीर्वाद मिला है क्योंकि उसकी अंतरात्मा साफ है. राज ठाकरे पर परोक्ष निशाना साधते हुए राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि राजनीतिक मकसद से अयोध्या जाने वालों को भगवान राम का आशीर्वाद नहीं मिलता.
उन्होंने कहा, ‘‘शिवसैनिक अक्सर अयोध्या जाते रहते हैं और उनका उस शहर से मजबूत नाता है. अयोध्या से हमारे रिश्ते राजनीतिक या चुनावी दृष्टिकोण वाले नहीं हैं. हम जब सत्ता में नहीं थे तब भी अयोध्या जाते थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद, उद्धव ठाकरे दो बार वहां जा चुके हैं.’’ राउत ने कहा, ‘‘हम कोविड-19 के कारण पिछले दो साल से वहां नहीं जा सके. राम लला का आशीर्वाद लेना हमारा अधिकार है. हमने वहां अनेक काम किये हैं.’’ शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे अगले महीने अयोध्या की यात्रा कर सकते हैं जबकि राज ठाकरे की जून में वहां जाने की योजना है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य की अयोध्या यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब उनके चाचा राज ठाकरे हिंदुत्व के मुद्दे पर कड़ा रुख अख्तियार करते दिख रहे हैं और उन्होंने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है. राउत ने राज पर परोक्ष हमला करते हुए कहा, ‘‘शिवसेना को हमेशा अयोध्या और भगवान राम का आशीर्वाद मिला है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारी अंतरात्मा साफ है. हम आस्था के कारण वहां जाते हैं. अगर आप राजनीतिक मकसद से जाएंगे तो राम लला मदद नहीं करेंगे.’’
भाजपा नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए जमा धन के कथित दुरुपयोग के मामले में जांच पर उठे सवाल के बारे में जवाब देते हुए राउत ने कहा कि मुंबई पुलिस का आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मामले की जांच कर रहा है और वह प्रवर्तन निदेशालय या आयकर विभाग के अधिकारियों से अधिक सक्षम है.