जहांगीरपुरी में मंदिर और मस्जिद के पास चले बुलडोजर, पत्थरबाजी के बाद एक हिरासत में
जहांगीरपुरी में एक बार फिर पत्थरबाजी, हिरासत में एक शख्स
जहांगीरपुरी में जामा मस्जिद के सामने से अतिक्रमण को हटाने के बाद अब मंदिर के सामने से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। हालांकि इस दौरान जहांगीरपुरी में फिर पथराव हो गया। मंदिर के पास कार्रवाई के दौरान कुछ पत्थर फेंके गए हैं। पुलिस ने एक पत्थर फेंकने वाले को हिरासत में ले लिया है।
मंदिर से लेकर मस्जिद के बीच तक के अवैध निर्माण को हटाया
जहांगीरपुरी इलाके में मंदिर से लेकर मस्जिद के बीच के रास्ते में जो भी अवैध निर्माण है उस पर बुलडोजर चलाया गया है।
मस्जिद के नीचे की अवैध दुकानों को तोड़ा
एमसीडी ने कार्रवाई जारी रखते हुए मस्जिद के नीचे जो अवैध दुकानें थीं उन्हें तोड़ दिया है।