WEF की युवा वैश्विक ‘नेताओं’ की सूची में राघव चड्ढा, भारतपे के सुहैल समीर शामिल
नयी दिल्ली/जिनेवा. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने 2022 की युवा वैश्विक नेताओं की सूची में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा, एडलवाइस म्यूचुअल फंड की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राधिका गुप्ता और यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री मिखाइलो फेडोरोव को शामिल किया है. इस सूची में प्रोफेसर योइची ओचियाई, संगीतकार विसम जौब्रान, स्वास्थ्य पैरोकार जेसिका बेकरमैन और एनजीओ संस्थापक जोया लिट्विन भी शामिल हैं.
पंजाब में आम आदमी पार्टी की भारी जीत के बाद हाल ही में राज्यसभा के लिए चुने गए चड्ढा इससे पहले दिल्ली विधानसभा के सदस्य थे. डब्ल्यूईएफ की सूची में एथलीट मानसी जोशी, इनोव8 कोर्विकंग के संस्थापक रितेश मलिक, भारतपे के सीईओ सुहैल समीर, शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता ंिसह और ग्लोबल हिमालयन एक्सपेडिशन के सीईओ जयदीप बंसल भी शामिल हैं. इस सूची में 40 वर्ष से कम उम्र के 109 लोगों को शामिल किया गया.