कर्नाटक : हुब्बली में भीड़ को ‘उकसाने’ के आरोप में धर्मगुरु गिरफ्तार
हुब्बली. कर्नाटक के हुब्बली में एक समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाले एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हाल में हुई हिंसा के सिलसिले में बृहस्पतिवार को एक धर्मगुरु को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वसीम पठान को बुधवार रात मुंबई से उठाया गया, जहां वह छिपा हुआ था और आज सुबह यहां लाया गया.
वीडियो फुटेज में कथित तौर पर पठान को पुलिस की जीप पर खड़ा और पुराना हुब्बली पुलिस थाना के बाहर जमा भीड़ को संबोधित करते देखा जा सकता है. भीड़, शनिवार रात सोशल मीडिया पर सामने आये एक कथित पोस्ट में एक मस्जिद पर भगवा ध्वज लगा दिखाये जाने के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जमा हुई थी. भाषण के बाद, भीड़ ने पुलिस के कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और पास के एक अस्पताल और मंदिर पर पथराव किया. पुलिस द्वारा प्राथमिकी में नामजद किये जाने के बाद, धर्मगुरु छिप गया था और उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दावा किया कि वह बेकसूर है.