अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और गायक निक जोनस ने अपनी बेटी का किया नामकरण
मुंबई. फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है. बता दें कि प्रियंका और निक ने इसी साल जनवरी में सरोगेसी के माध्यम से एक बेटी को जन्म दिया है. दोनों ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर जारी की थी.
एक अमेरिकी मनोरंजन वेबसाइट के अनुसार दंपति की बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस है, जिसका जन्म 15 जनवरी की रात 8 बजे सैन डियागो के एक अस्पताल में हुआ था. 39 वर्षीय ंिप्रयका चोपड़ा और 29 वर्षीय अमेरिकी गायक निक जोनस दिसंबर 2018 में जोधपुर में शादी के बंधन में बंध गए थे.