सबसे पहले महंगाई और GST पर चर्चा हो, विपक्ष संसद चलाने के लिए तैयार: कांग्रेस

नयी दिल्ली. कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में पिछले चार दिनों से बने गतिरोध के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि महंगाई और खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने के विषय पर सबसे पहले चर्चा होनी चाहिए और अगर सरकार शुक्रवार को इसके लिए तैयार हो जाए तो विपक्ष भी सदन चलाने के लिए तैयार है.

संसद के दोनों सदनों में पिछले चार दिनों से इसी मुद्दे को लेकर विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं जिस कारण कार्यवाही बाधित हुई है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी एक ही मांग है कि महंगाई और खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने पर तत्काल चर्चा हो. राज्यसभा में नियम 267 के तहत यह मांग की जा रही है. नियमावली में यह प्रावधान है कि अगर महत्वपूर्ण विषय है तो उस पर सभी कामकाज रोककर चर्चा हो सकती है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी एक ही मांग है कि पहली चर्चा महंगाई और खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने पर हो. अगर सरकार शुक्रवार सुबह महंगाई और जीएसटी पर चर्चा के लिए तैयार है तो विपक्ष भी तैयार है. इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए. हम संसद चलाना चाहते हैं. बाद में दूसरे विषय भी उठाए जाएंगे.’’

संसद में सप्ताह का एक दिन ऐसा हो जब विपक्ष अपनी मर्जी से किसी विषय पर चर्चा कर सके: सिब्बल

संसद के दोनों सदनों में जारी गतिरोध की पृष्ठभूमि में निर्दलीय राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सप्ताह में एक दिन ऐसा तय होना चाहिए जब विपक्षी सदस्य किसी भी विषय पर चर्चा कर सकें और सरकार को इसे रोकने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘संसद में गतिरोध है. कामकाज की शुरुआत के लिए नियमों में बदलाव हो. सप्ताह में एक दिन ऐसा नियत हो जब विपक्ष अपनी मर्जी से किसी विषय पर चर्चा कर सके. सरकार के पास इसे वीटो करने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए.’’ सिब्बल ने कहा, ‘‘चर्चा के बिना कोई विधेयक पारित नहीं होना चाहिए. इस पर विपक्ष को सहयोग करना चाहिए.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button