राहुल बनें प्रधानमंत्री उम्मीदवार, गांधी परिवार से अलग हो कांग्रेस अध्यक्ष : प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर की रणनीति पर कांग्रेस की समिति ने सोनिया को दिए अपने सुझाव

नयी दिल्ली/इंदौर. चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा आगामी आम चुनाव और विधानसभा चुनावों की रणनीति पर विचार-विमर्श की एक श्रृंखला के बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक समूह ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी सिफारिशें दी हैं और यह उन पर छोड़ दिया है कि वह इन पर कोई फैसला लें तथा संगठनात्मक परिवर्तन की पहल करें.

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा गठित आठ नेताओं की समिति ने किशोर की रणनीतिक योजना पर विस्तार से चर्चा की और गांधी को अपने सुझाव देते हुए कई वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया और पुरानी पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए इसे आगे बढ़ाया. सूत्रों ने कहा कि पार्टी के पुनरुद्धार और रणनीति योजना पर आगे विचार-विमर्श करने के लिए पार्टी के कुछ नेता सोमवार को फिर से मिलेंगे.

किशोर के कांग्रेस में शामिल होने पर, कुछ वरिष्ठ नेताओं को अतीत में भाजपा, जदयू, टीएमसी और कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों के साथ उनकी भागीदारी को ध्यान में रखते हुए आपत्ति थी, हालांकि उनमें से अधिकांश ने इसका समर्थन किया है लेकिन अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष पर छोड़ दिया है. दिग्विजय ंिसह जैसे कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि किशोर एक ठोस रणनीतिक योजना लेकर आए हैं और समिति ने इस पर आगे चर्चा की है. उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को मदद मिलेगी.

ंिसह के साथ प्रियंका गांधी वाद्रा, अंबिका सोनी, के सी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, पी चिदंबरम और रणदीप सुरजेवाला सोनिया गांधी द्वारा गठित पैनल में शामिल हैं, जिन्होंने इस सप्ताह के दौरान कई घंटों तक बैठक की और कई दौर की चर्चा की. इन चर्चाओं के दौरान वे कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और किशोर से भी मिल चुके हैं.

सूत्रों ने कहा कि किशोर ने पहले कांग्रेस में जी -23 के कुछ नेताओं से मुलाकात की थी, जब वह शरद पवार सहित कुछ विपक्षी नेताओं से भी मिले थे. इस मुलाकात में सुझाव दिया गया था कि नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्ष को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा था कि इसके लिए एक गैर गांधी को पार्टी सौंपकर कांग्रेस को मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा था कि इसके लिए एक गैर गांधी को पार्टी सौंपकर कांग्रेस को मजबूत करना होगा.

किशोर ने 2024 के लोकसभा चुनाव और कई राज्यों के चुनावों के लिए अपनी रणनीतिक योजना में, चुनाव रणनीति योजना, पार्टी में संरचनात्मक और संगठनात्मक परिवर्तन और अन्य दलों के साथ गठबंधन सहित कई उपायों का सुझाव दिया है. सोशल मीडिया पर किशोर का 85 पेज का ‘पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन’ भी प्रसारित हो रहा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए गैर-गांधी नेतृत्व की सिफारिश की थी, जिसका चुनावों में काफी प्रभाव पड़ेगा.

उन्होंने इस प्रस्तुति में समय की आवश्यकता के रूप में कांग्रेस के पुनर्जन्म, उसकी भावना की रक्षा और एक नए ढांचे का निर्माण करने का भी सुझाव दिया है. किशोर ने यह भी कहा कि एक मजबूत कांग्रेस के बिना एक कार्यात्मक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) नहीं हो सकता है और इसलिए नेतृत्व को पार्टी के पुर्निनर्माण पर ध्यान देना चाहिए.

प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होते हैं तो पार्टी को उनके अनुभव का लाभ उठाना चाहिए: कमलनाथ

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को संबंधित क्षेत्र की “अनुभवी शख्सियत” बताते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि अगर वह कांग्रेस में शामिल होते हैं तो पार्टी को उनके अनुभव का लाभ उठाना चाहिए. कमलनाथ ने यह बात ऐसे वक्त कही है जब अगले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में नयी जान फूंकने के लिए किशोर की पेश रणनीति पर पार्टी के भीतर गहन मंत्रणा जारी है और अटकलें हैं कि वह कांग्रेस से जल्द ही विधिवत जुड़ सकते हैं.

उन्होंने इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनावी रणनीति के क्षेत्र में किशोर एक अनुभवी शख्सियत हैं और उन्होंने विभिन्न दलों के साथ काम किया है. अगर वह देख रहे हैं कि कांग्रेस ही देश का भविष्य है और वह इस पार्टी से जुड़कर इसकी मदद करना चाहते हैं तो इसमें क्या खराबी है?’’ कमलनाथ ने कहा कि अगर किशोर कांग्रेस में शामिल होते हैं तो पार्टी को उनके अनुभव का लाभ उठाना चाहिए. राष्ट्रीय संगठनात्मक चुनावों के जरिये नया कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस विषय में पूरी पार्टी में सहमति बनाकर ‘‘सबसे प्रभावी तरीके’’ के इस्तेमाल पर विचार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button