ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में लिज ट्रस ऋषि सुनक से आगे

लंदन. ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में भारतीय मूल के ब्रिटिश पूर्व मंत्री ऋषि सुनक से 28 वोट की बढ़त बना ली है. डाटा विश्लेषण कंपनी ‘यूगॉव’ के ताजा सर्वेक्षण से यह जानकारी मिली. कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों ने बोरिस जॉनसन का स्थान लेने की दौड़ में सुनक और ट्रस दोनों को पार्टी के नेतृत्व को लेकर प्रतिस्पर्धा के अंतिम चरण में भेजने के लिए मतदान किया.

यूगॉव सर्वेक्षण के अनुसार, इनमें से एक को अब चार अगस्त से सितंबर की शुरुआत तक चलने वाले मतदान में पार्टी सदस्यों द्वारा अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना जाएगा. ‘यूगॉव’ एक प्रमुख ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट-आधारित बाजार अनुसंधान और डाटा विश्लेषण कंपनी है. इस सप्ताह की शुरुआत के आंकड़ों से पता चला कि 46 वर्षीय ट्रस के 42 वर्षीय पूर्व चांसलर पर करीब 19 अंकों की बढ़त लेने का अनुमान है.

बुधवार और बृहस्पतिवार को कंजरवेटिव पार्टी के 730 सदस्यों के सर्वेक्षण के अनुसार, 62 प्रतिशत सदस्यों ने कहा कि वे ट्रस को वोट देंगे और 38 प्रतिशत ने सुनक को चुना. इनमें वो लोग शामिल नहीं हैं जिन्होंने कहा कि वे वोट नहीं देंगे या वे नहीं जानते. ट्रस ने 24 प्रतिशत प्वाइंट अंकों की बढ़त हासिल की है जो दो दिन पहले के 20 प्वाइंट अंकों की बढ़त से अधिक है.

‘स्काई न्यूज’ के अनुसार, ट्रस ने ब्रेक्जिट को वोट देने वाले पुरुषों और महिलाओं के बीच हर आयु वर्ग में सुनक को पछाड़ा. हालांकि, सुनक संसदीय दल के पसंदीदा रहे हैं. उन्होंने टोरी (कंजरवेटिव पार्टी) सांसदों में ट्रस के 113 के मुकाबले 137 वोट जीते.

ऋषि सुनक की व्यक्तिगत संपत्ति देश की मीडिया के कुछ वर्गों के बीच चर्चा का विषय बनी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में अंतिम चरण के प्रचार अभियान में पहुंचे ऋषि सुनक की व्यक्तिगत संपत्ति देश की मीडिया के कुछ वर्गों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. कंजर्वेटिव पार्टी के नेता एवं ब्रिटिश प्रधानमंत्री की दौड़ में अब सुनक का मुकाबला पूर्व विदेश मंत्री लिज ट्रस से है.

खबरों के अनुसार महामारी के बाद की आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहे ब्रिटिश मतदाताओं से जुड़ने के मार्ग में एक कथित अड़चन सुनक की व्यक्तिगत संपत्ति को माना जा रहा है. पूर्व चांसलर सुनक (42) की पत्नी अक्षता मूर्ति की पारिवारिक संपत्ति उनके इंफोसिस शेयरों से जुड़ी है.

‘चैनल 4 न्यूज’ ने बृहस्पतिवार को ‘ऋषि सुनक: इनसाइड द टोरी लीडरशिप कैंडिडेट्स फॉर्च्यून’ नामक एक जांच रिपोर्ट प्रसारित की, जिसमें सुनक खेमे के संदर्भ में उनकी ‘‘विनम्र’’ और ‘‘मामूली’’ पृष्ठभूमि पर सवाल उठाया गया था और शुक्रवार को अन्य प्रकाशनों द्वारा इस मुद्दे को उठाया गया.

सुनक के पिता यशवीर के ‘बीबीसी’ को दिये एक साक्षात्कार के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘मुझे लगता है कि आर्थिक रूप से यह हमारे लिए काफी बड़ी प्रतिबद्धता थी, क्योंकि विनचेस्टर (कॉलेज) में फीस साउथेम्प्टन में स्थानीय स्कूल की तुलना में दोगुनी थी. तो, यह हमारे लिए काफी बड़ी वित्तीय समस्या थी.’’ ‘चैनल 4’ की जांच रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने 21 साल की उम्र में मध्य लंदन में 2,10,000 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (जीबीपी) की कीमत का फ्लैट खरीदने के लिए अपने माता-पिता से ब्याज मुक्त ऋण लिया था और आज लगभग इसकी कीमत 7,50,000 जीबीपी है.

‘चैनल 4’ ने कहा कि सुनक ने इस बात से इनकार नहीं किया कि उन्होंने ‘टैक्स हेवन’ देशों में संपत्तियां हासिल कीं और उनके पास जो भी संपत्ति थी वह अमेरिकी कर के अधीन थी, जिसका पूरा भुगतान किया गया था. ‘टैक्स हेवन’ देश उन्हें कहा जाता है जहां अन्य देशों की अपेक्षा बहुत कम कर लगता है या बिल्कुल कर नहीं लगता.

चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ऐसा कोई सुझाव नहीं है कि सुनक ने कुछ भी अवैध काम किया हो.’’ चैनल की खबर के अनुसार वर्ष 2009 से सुनक और उनकी पत्नी मूर्ति कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में एक आलीशान भवन में रह रहे हैं , जिसका किराया 19,500 डॉलर प्रतिमाह है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button