अंधड़ और बारिश से पारा पांच डिग्री गिरा
रायपुर. गुरुवार को रात भर बारिश के सीजन की तरह अंधड़ चली. आधी रात को बादल जमकर गरजे औ रबरसे भी.अंधड़ व बारिशसे तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावटआई. शुक्रवार को मौसम कुछ नरम था, जिससे लोगों को काफी राहत मिली. मौसम केंद्र के अनुसार राजधानी रायपुर मे ं एक से ंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गईहै. पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी. आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गईहै. राजधानी रायपुर मेंशनिवार की रात को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.