बड़े पर्दे पर 70, 80 और 90 के दशक के सिनेमा का चलन वापस आ रहा है: नवाजुद्दीन सिद्दीकी

मुंबई. अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मानना ??है कि नायक को भव्य तरीके से प्रस्तुत करने के चलन ने भारतीय सिनेमा में वापसी की है, हालांकि वह ऐसी फिल्मों के प्रशंसक नहीं हैं. सिद्दीकी (47) ने कहा कि उनका मानना था कि महामारी के दौरान कुछ बेहतरीन क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा देखने के कारण दर्शकों की दिलचस्पी और पसंद में बदलाव आएगा.

सिद्दीकी ने शुक्रवार रात टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकॉनोमिक कॉन्क्लेव में कहा, ”मुझे लगा कि लोगों ने महामारी के दौरान कोरियाई, स्पेनिश या मलयालम सिनेमा देखा है और जब थिएटर फिर से खुलेंगे, तो दर्शकों की पसंद में बदलाव आएगा.”उन्होंने कहा, ”आज 70, 80 और 90 के दशक के सिनेमा का चलन वापस आ रहा है. जैसे नायक की भव्य एंट्री, जिसपर लोग ‘वाह’ कहते हैं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button