राजद के इफ्तार में मौजूदगी पर बोले नीतीश कुमार, ‘इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं’
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी में उनकी मौजूदगी का ”राजनीति से कोई लेना-देना नहीं” है. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि निमंत्रण मिला था तो शामिल हुए थे. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर ंिसह की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से कहा, ”हम सभी ऐसे आयोजनों में शामिल होते हैं. मेरी मौजूदगी का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
चूंकि मुझे कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था, इसलिए मैंने इसमें भाग लिया. हम सभी इफ्तार पार्टी करते हैं और सभी दलों को इसमें आमंत्रित करते हैं.” गौरतलब है कि नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास 10, सर्कुलर रोड पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए थे. वहां उनकी मौजूदगी ने राजनीतिक चर्चाओं का बाजÞार गर्म कर दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव उनके बगल में बैठे थे.