हनुमान चालीसा विवाद : सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति गिरफ्तार
मुंबई. महाराष्ट्र पुलिस ने राज्य के विधायक रवि राणा और उनकी सांसद पत्नी नवनीत राणा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी अलग-अलग समुदायों में द्वेष पैदा करने की कोशिश के आरोप में की गई है. इससे पहले दंपति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपनी योजना रद्द कर दी थी इसके बाद घंटो चले घटनाक्रम में पुलिस दंपति को मुंबई के उपनगर खार स्थित उनके आवास से अपने साथ थाने ले गई थी.
पुलिस ने दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 153 ए (अलग-अलग समुदायों में धर्म आदि के नाम पर द्वेष उत्पन्न करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी और दोनों की गिरफ्तारी इसी आधार पर की गई है. वहीं, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस इमारत को घेर लिया था जहां पर राणा दंपति रहते हैं और उनसे माफी की मांग की. रवि निर्दलीय विधायक और नवनीत निर्दलीय सांसद हैं. पुलिस अधिकारियों ने दंपति को पश्चिमी मुंबई स्थित खार पुलिस थाने चलने के लिए पहले राजी किया. शुरुआत में दंपति को इमारत में पुलिस के साथ बहस करते देखा गया. दंपति ने कहा कि वे तबतक नहीं जाएंगे जबतक कि उन शिवसेना नेताओं के खिलाफ भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं होता जिन्होंने उन्हे ‘ कथित’ धमकी दी है. नवनीत राणा ने पुलिस ने वारंट भी दिखाने की मांग की. हालांकि बाद में वह इमारत से निकलने को तैयार हुई और दंपति दो पुलिस वाहनों में सवार हुआ.